जौनपुर, 19 जुलाई 2025 —
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राम अक्षयवर चौहान ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, जनपद के सभी 18 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पात्र नागरिकों का नाम शत-प्रतिशत मतदाता सूची में सम्मिलित कराना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in अथवा वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App – VHA) का उपयोग किया जा सकता है।
श्री चौहान ने अपील की कि सभी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की इस प्रक्रिया में सहयोग करें ताकि शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक कदम है।
— बी.बी.सी. इंडिया न्यूज 24, जौनपुर
BBC India News 24 wwwbbcindianews24.com