Sunday, December 22, 2024
अन्य जनपदअपराध

9 साल छोटी बच्ची के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास

Top Banner

चंदौली थाना चकरघट्ठा ब्लाक नौगढ़ ग्राम चमेरबाध नई बस्ती मे 9 साल छोटी बच्ची के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया गया घटना शुक्रवार 16 तारीख शाम 3रू00 बजे का है
9साल छोटी बच्ची अपने दुकान से सामान लेकर घर जा रही थी रास्ते मे सुकालू पुत्र जगदीश उम्र लगभग 50 साल बताया जा रहा है। वह उस छोटी सी बच्ची को जबरदस्ती उठा ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया पीड़िता के परिजनों का कहना है कि सुकालू पुत्र जगदीश पर उचित कार्रवाई की जाए। पीड़िता के पिता चंद्रमोहन लकड़ी के लिए जंगल गए थे और उसकी मां समूह में पैसा जमा करने गई थी