Inter face program organized by Aasra Foundation Trust – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

Inter face program organized by Aasra Foundation Trust

आसरा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ इंटर फेस कार्यक्रम

प्रतापगढ़
हम बदलेंगे जग बदलेगा प्रधान जयकरण सरोज ने कहा जिसमे सभी को एक साथ बदलाव कि दिशा मे कदम बढ़ाना होगा आसरा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ इंटर फेस कार्यक्रम टेऊंगा की पंचायत भवन में इंटरफेस कार्यक्रम किया गया जिसमे सेवादाता मे रोजगार सेवक आशीष सरोज, कोटेदार संजीव श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जयकरण सरोज, सफाई कर्मचारी कंचन सरोज, एनम साधना सरोज, CHO ब्यूटी शुक्ला, ने हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत स्कोप परियोजना कि समन्यवक सीमा पटेल जी के द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि आसरा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कोप परियोजना के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा और सरकारी योजना से जोड़ कर समुदाय को लाभ दिलना है इसी कड़ी मे इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामवासियों और सेवा दाता के बीच एक सीधा संपर्क स्थापित करने का मार्ग है उन्होंने बताया कि सभी ग्रामवासी अपनी समस्याओं को अपने सेवादाता से कहे उन्होंने कहा कि आप अपनी समस्याओं को कहें और उनकी समस्याओं को भी सुनिए इसी महिला लीडर सुनीता सविता यादव खुशबू पुष्पा देवी उमा शर्मा के द्वारा नाली की समस्या पर चर्चा किया गया उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे के पास किनारे बहुत खराब है और सड़क की मरम्मत कराई जाए विमला ने रास्ता निकलवाने के बारे में चर्चा किया मंजू सिंह ने कहा कि उन्हें आंगनबाड़ी से समस्याएं हैं क्योंकि उन्हें पोषाहार नहीं मिलता
सभी गांव वालों ने पंचायत भवन को क्रियाशील बनाया जाए ताकि ग्रामीणों को जो समस्याएं हैं वह पंचायत में बैठ करके अपनी समस्याओं का हल कर सके
सुनीता देवी ने ग्राम प्रधान से सोखता बनवाने की मांग की फुलवारी की महिलाओं ने सामुदायिक शौचालय को सभी के लिए क्रियाशील करने पर भी चर्चा की अंत में इस संस्था की अध्यक्ष सोनिया गुप्ता जी ने कहा कि सभी ग्रामवासी जिनको आंगनवाड़ी से पोषाहार ना मिलने की शिकायत है वह सभी एक एप्लीकेशन लिखकर अपनी समस्याओं को प्रधान के पास दे सकती है और सभी ग्रामवासी मिलकर यह टेऊंगा ग्राम सभा को एक आदर्श ग्राम बनाने में हमारा सहयोग करें इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Check Also

Traffic police launched a road safety awareness campaign during the traffic month.

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ …