यूपी सीनियर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं सोनाली सिंह, क्षेत्र में खुशी की लहर – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

यूपी सीनियर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं सोनाली सिंह, क्षेत्र में खुशी की लहर

चंदवक (जौनपुर)।

स्थानीय थाना क्षेत्र के लोकापट्टी गांव की बेटी सोनाली सिंह ने अपने अद्भुत प्रदर्शन और मेहनत के बल पर एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें उत्तर प्रदेश सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोनाली के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह सोनू की बेटी सोनाली सिंह बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि रखती थीं। गांव के ही साज ग्राउंड पर उन्होंने अपने खेल की शुरुआत की और कठिन परिश्रम के बल पर राज्य स्तर तक का सफर तय किया। सोनाली न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि तेज़ गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोनाली हमेशा से ही खेल के प्रति अनुशासित और समर्पित रही हैं। साज ग्राउंड की प्रशिक्षु होने के नाते उन्होंने वहां के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के सहयोग से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं और निरंतर अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया।

उनकी इस उपलब्धि पर पूरे लोकापट्टी और आसपास के गांवों में जश्न का माहौल है। जिला पंचायत सदस्य श्रवण यादव, उनकी पत्नी सुमन यादव, शिक्षक रविंद्र सिंह व संजय सिंह, पूर्व प्रधान गुड्डू यादव, पारस यादव, असलम खान, अमित जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, राहुल यादव, आसिफ अली, रोशन, लाला यादव, आमिर शेख, सकील अहमद, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और खेलप्रेमी उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।

सोनाली सिंह की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे जनपद जौनपुर का मान बढ़ा है। क्षेत्र के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में सोनाली राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PMDDKY) का शुभारंभ,

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित पूसा से देश के 100 आकांक्षात्मक कृषि …