जौनपुर। जफराबाद / धर्मापुर क्षेत्र के सरैया गांव के लोगों ने चकबंदी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व लेखपालों पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया था। गांव के तीन दर्जन से ज्यादा लोग मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।आरोप लगाया एक कि बंदोबस्त अधिकारी पवन कुमार सिंधू, लेखपाल धर्मेंद्र सिंह एवं सीओ चकबंदी किरतापुर रामजी शुक्ला द्वारा फार्म 35 में चकों लंबाई चौड़ाई का प्रमाण पत्र नही दिया गया है। आरोप लगाया कि पी डब्लू डी के लिए आरक्षित भूमि पर भी सीओ चकबंदी किरतापुर और लेखपाल ने मिलकर निर्माण करवाया गया था मौके पर देखने पहुंचे तो मौजूदा हालत में 70 फीसदी ग्रामीणों लोग परेशान थे।
चकबंदी विभाग, सीओ चकबंदी व अन्य अधिकारी द्वारा गांव सरैया के बारात घर में चौपाल लगाया गया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई फूला देवी जो चकबंदी सदस्य हैं उनको भी अभी तक कोई चकमार्ग नहीं दिया और किसी के खेत में उड़ान चक बैठ गया तथा किसी का चक को आबादी में जोड़ा गया है मौके पर चक्र परिवर्तन का कार्य 70 फ़ीसदी किया गया है लेकिन कागजी कार्रवाई में चक परिवर्तन का कार्य पूरा किया जा चुका है और ग्रामीणों का कहना है कि जो पैसा दे रहा है उसका चक सही तरीके से बैठाया जा रहा है हम गरीब दलित मजदूर किसान पैसा ना होने के कारण हम लोगों का चक जैसे तैसे करके चक्र परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया है, लाल बहादुर यादव, फूला देवी, रामचन्द्र अरविन्द, अशोक कुमार, रवि कुमार, महेंद्र यादव, जंग बहादुर, विनोद राय, सर्वेश गिरी, लालजी, धर्मराज, रामबली, बंशराज, विद्या सागर, दिनेश कुमार, गणेश यादव आदि मौजूद रहे।
BBC India News 24 wwwbbcindianews24.com