The Journalist Council of India concluded its monthly virtual meeting. Serious discussions were held on the issues facing journalists, and emphasis was placed on strengthening the organization. – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

The Journalist Council of India concluded its monthly virtual meeting. Serious discussions were held on the issues facing journalists, and emphasis was placed on strengthening the organization.

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की मासिक वर्चुअल बैठक संपन्न
पत्रकारों की समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा, संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

नई दिल्ली। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की सामान्य मासिक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आर.सी. श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने कहा कि देश में किसी विशेष स्थिति या घटना के दौरान संबंधित क्षेत्र का इंटरनेट बंद कर दिया जाता है, जिससे पत्रकारों को समाचार संकलन और प्रकाशन में कठिनाई होती है। उन्होंने सरकार से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की, ताकि पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारु रूप से कर सकें।

संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजू चारण ने कहा कि पत्रकारों की अपनी एक सशक्त और अलग पहचान होनी चाहिए, जिससे वे समाज में एक आदर्श और विश्वसनीय पत्रकार के रूप में स्थापित हो सकें।

वरिष्ठ पत्रकार श्री बी. त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। उसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित कर समाधान का प्रयास करना चाहिए, जिससे उसकी स्वच्छ छवि बनी रहे।

बिहार से वरिष्ठ पत्रकार एवं पदाधिकारी श्री कुणाल भगत ने बताया कि संगठन पत्रकारों की समस्याओं को लेकर निरंतर सक्रिय है और समय-समय पर सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराता रहता है।

प्रयागराज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गणेश द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती उनकी पहचान और विश्वसनीयता की है। इसलिए प्रत्येक पत्रकार को अपनी साफ-सुथरी छवि बनाए रखने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।

गोरखपुर से जुड़े तेज-तर्रार पत्रकार श्री संजय सिंह ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि वह शीघ्र ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में संगठन को और सशक्त करने का कार्य करेंगे। इस पर अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन केवल शीर्ष पदाधिकारियों का नहीं, बल्कि सभी पत्रकारों का है और प्रत्येक सदस्य को पत्रकारों के हित में जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

संगठन के उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार सलमान खान ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर उतर कर क्षेत्र के पत्रकार साथियों की समस्याओ को अधिकारियों के समक्ष रखकर निस्तारण का प्रयास करना चाहिए जिससे क्षेत्र के पत्रकारों को पत्रकारिता करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े
बैठक का समापन करते हुए राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आर.सी. श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। इसी भाव के साथ पत्रकारों को भी निष्पक्ष रहकर जनता की समस्याओं को उजागर करना चाहिए। संगठन पत्रकारों के हित में निरंतर कार्यरत है और रहेगा, परंतु इसके लिए आवश्यक है कि सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें।

Check Also

Traffic police launched a road safety awareness campaign during the traffic month.

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ …