जौनपुर/रामपुर, गणपति बप्पा को नम आँखों से दी विदाई, डीजे की धुनों पर थिरके ग्रामीण – BBC India News 24
05/12/25
Breaking News

जौनपुर/रामपुर, गणपति बप्पा को नम आँखों से दी विदाई, डीजे की धुनों पर थिरके ग्रामीण

जौनपुर। जिले के ब्लॉक रामपुर, थाना सुरेरी अंतर्गत ग्राम सभा कोचारी में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। ग्रामवासियों ने पूरे 10 दिनों तक गणपति बप्पा की भव्य आराधना, पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन के साथ आयोजन को यादगार बना दिया।  आज दिनांक 6 सितम्बर 2025 को गणेश विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। बप्पा की विदाई यात्रा में डीजे की धुनों पर झूमते-गाते श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

विसर्जन यात्रा ग्राम सभा कोचारी से शुरू होकर गांव की मुख्य सड़कों से होती हुई निकटवर्ती विसर्जन स्थल तक पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों ने गणपति बप्पा से गांव की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। विदाई के समय श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गईं, लेकिन सभी ने उत्साह और विश्वास के साथ अगले वर्ष फिर धूमधाम से बप्पा को आमंत्रित करने का संकल्प लिया। ग्रामवासियों के अनुसार इस बार का आयोजन पिछले वर्षों से कहीं अधिक भव्य और आकर्षक रहा। ग्रामीणों की एकजुटता और आस्था ने इस पर्व को यादगार बना दिया।

सूरज राजभर अध्यक्ष, अंकित कश्यप उपाध्यक्ष साहिल शर्मा कार्यकर्ता, अभिषेक शर्मा आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

संवाददाता, मनोज मौर्य

Check Also

छोटे बच्चों का जन्मदिन मनाना केवल एक रस्म नहीं, बल्कि जीवन, उम्मीद और प्रेम का उत्सव है?

छोटे बच्चों का जन्मदिन क्यों मनाया जाता है: खुशियों, संस्कारों और जीवन के जश्न की …